Q.193 : हाल ही में, कौन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) की पहली महिला वाइस चांसलर बनी है? | |||
(b) प्रो. जोया खान | |||
(c) प्रो. नईमा खातून | |||
(d) प्रो. नगमा खान | |||
View Details | |||
April 24, 2024 : हाल ही में, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) ने "प्रोफेसर नईमा खातून" को युनिवर्सिटी की कुलपति नियुक्त किया है। आपको बता दे की लगभग 100 साल में यह पहला मौका है जब एएमयू में कुलपति के पद पर किसी महिला की नियुक्ति हुई है। प्रो. नईमा खातून जुलाई 2014 में एएमयू महिला कॉलेज की प्रिसिंपल बनी थीं। और वह इससे पहले मनोविज्ञान विभाग में असोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के रूप में काम कर चुकी है। |