Q.208 : हाल ही में, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी “एशले बार्टी” ने किस खेल से सन्यास लेने की घोषणा की है? | |||
(b) टेनिस | |||
(c) क्रिकेट | |||
(d) हॉकी | |||
View Details | |||
March 23, 2022 : हाल ही में, महिला टेनिस में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी (Ashleigh Barty) ने टेनिस खेल से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। एश्ले का यह फैसला महज 25 वर्ष की उम्र में लिया है। वह 117 हफ्तों से महिलाओं की वर्ल्ड रैंकिंग्स में नंबर-1 की कुर्सी पर थीं। फिलहाल दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी इगा स्वितेक रैकिंग्स के अंकों के मामले में बार्टी से काफी पीछे हैं और लगता नहीं कि अगले कुछ वर्षों तक उनको चैलेंज करना किसी के लिए आसान होता। |