Q.211 : प्रतिवर्ष दुनियाभर में ‘विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day)’ किस दिन मनाया जाता है? | |||
(b) मई महीने के पहले सोमवार को | |||
(c) मई महीने के पहले बुधवार को | |||
(d) मई महीने के पहले रविवार को | |||
View Details | |||
May 9, 2024 : हाल ही में, 07 मई 2024 को दुनियाभर में विश्व अस्थमा दिवस (World Asthma Day - 1st Tuesday In May Month) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष मई महीने के पहले मंगलवार को मनाया जाता है। इसलिए इस बार इसे 07 मई को मनाया गया है। इस साल इस दिवस की थीम - "Asthma Education Empowers" रखी गई है। ध्यान रहे की अस्थमा एक लंबे वक्त तक चलने वाली सूजन संबंधी बीमारी है, जो फेफड़ों के वायुमार्ग को प्रभावित करती है। |