Q.235 : हाल ही में, किस भारतीय को अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ नियंत्रण बोर्ड के लिए पुनः निर्वाचित किया गया है? | |||
(b) एजाज खान | |||
(c) जगजीत पवाड़िया | |||
(d) नीलम गोडसे | |||
View Details | |||
2019-05-09 : हाल ही में, संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) ने भारत की जगजीत पवाड़िया को सबसे अधिक वोटों से अंतरराष्ट्रीयय मादक पदार्थ नियंत्रण बोर्ड (आईएनसीबी) के लिए पुनः निर्वाचित किया है। उनका कार्यकाल पांच साल के लिए पुनः होगा। जगजीत पवाड़िया का दूसरा कार्यकाल 02 मार्च 2020 को शुरू होकर 01 मार्च 2025 को समाप्त होगा। उनका मौजूदा कार्यकाल साल 2020 में समाप्त होना था। बता दे की वे आईएनसीबी के लिए दोबारा चुनी गई हैं। वे आईएनसीबी की सदस्य साल 2015 से हैं। |