Q.239 : कौन व्यक्ति हाल ही में, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नए निदेशक बने है? | |||
(b) प्रवीण सूद | |||
(c) आशीष सैन | |||
(d) ऋतिक वर्मा | |||
View Details | |||
May 15, 2023 : हाल ही में, 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद (IPS Praveen Sood) को आगामी 2 साल के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की सूद यहाँ इस पद पर मौजूदा निदेशक "सुबोध कुमार जायसवाल" का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। इससे पहले सूद ने प्रमुख सचिव, गृह विभाग, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रशासन जैसे पदों पर भी कार्य किया है। |