Q.244 : हाल ही में, जारी रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश विदेश से पैसा भेजने में शीर्ष स्थान पर रहा है? | |||
(b) अमेरिका | |||
(c) भारत | |||
(d) नाइजीरिया | |||
View Details | |||
2018-04-24 : हाल ही में, विश्व बैंक ने 23 अप्रैल 2018 को जारी रिपोर्ट में कहा कि वर्ष 2017 में विदेश में बसे भारतीयों ने अपने घर-परिवार के लोगों को 69 अरब डॉलर भेजे (remittance) जो इससे पिछले वर्ष की अपेक्षा 9.9 प्रतिशत अधिक है। भारत में भेजी गई यह धनराशि पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है लेकिन वर्ष 2014 में प्राप्त हुए 70.4 अरब डॉलर की तुलना में कम है। उल्लेखनीय है कि रेमिटेंस अर्थात् विदेश से भेजा गया धन कमज़ोर अर्थव्यवस्था वाले देशों को मजबूती देता है। |