2017-03-14 : हाल ही में, चीनी ताइपे की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ताई जू यिंग ने ऑल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप में महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त जू यिंग ने 12 मार्च 2017 को हुए खिताबी मुकाबले में पूर्व विश्व चैम्पियन थाईलैंड की स्टार रातचानोक इंतानोन को हराया। जू यिंग ने पांचवीं वरीय इंतानोन को 51 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-16, 22-20 से मात दी। पाठकों को बता दे की जू यिंग इसके साथ ही ऑल इंग्लैंड ओपन का महिला एकल खिताब जीतने वाली चीनी ताइपे की पहली खिलाड़ी भी बन गईं। |