Q.251 : किस देश में हाल ही में, 19 वर्ष बाद जनगणना प्रारंभ हुई है? | |||
(b) अफगानिस्तान | |||
(c) पाकिस्तान | |||
(d) नेपाल | |||
View Details | |||
2017-03-15 : हाल ही में, पाकिस्तान में अब तक की सबसे बड़ी जनगणना का काम 15 मार्च 2017 से शुरू हो गया है। पाठकों को बता दे की पिछले 19 वर्षों में यह पहला मौका है जब इस तरह की जनगणना की जा रही है। देश के करीब 63 जिलों में जनगणना का काम पहले चरण में किया जाएगा। पहले चरण की जनगणना के लिए सरकार ने व्यापक प्रबंध किए हैं। मुख्य सांख्यिकीविद आसिफ बाजवा ने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों में इस काम को करने के लिए जाने वाले स्टाफ को सभी जरूरी चीजें मुहैया करवाई गई हैं। |