2017-03-20 : हाल ही में, विश्व गौरेया दिवस 20 मार्च 2017 को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया गया। यह दिवस शहरी वातावरण में घरेलू गौरैया और अन्य पक्षियों को हो रहे खतरों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मनाया गया। गौरैया पर संकट इतना बड़ा है कि इसे बचाने के लिए अब प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है। गौरेया विश्व में सबसे अधिक पाया जाने वाला पक्षी है तथा मनुष्यों का सबसे पुराना दोस्त है। यह दिवस करीब 50 देशों में मनाया गया जिसमें प्रमुख पक्षीविज्ञान संस्थाओं और संगठनों ने भाग लिया। |