Q.288 : हाल ही में, किस पुरुष खिलाड़ी को मई - 2023 के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला है? | |||
(b) हैरी टेक्टर (आयरलैंड) | |||
(c) डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) | |||
(d) मारन्स लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) | |||
View Details | |||
June 13, 2023 : हाल ही में, आयरिश क्रिकेटर हैरी टेक्टर (Harry Tector) को मई महीने के लिए आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर (ICC Player of The Month May 2023) के रूप में चुना गया है। इनको यह सम्मान इसलिए मिला है की पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टेक्टर ने 113 गेंदों पर 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। ध्यान रहे की हैरी टेक्टर पहले ऐसे आयरिश क्रिकेटर बने जिन्हें आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया गया। |