Q.289 : हाल ही में, प्रसिद्द व्यक्तिव ‘बेजान दारूवाला’ का निधन हुआ है, वह थे? | |||
(b) वैज्ञानिक | |||
(c) गायक | |||
(d) अभिनेता | |||
View Details | |||
2020-05-29 : हाल ही में, 29 मई 2020 को मशहूर ज्योतिषी बेजान दारूवाला का निधन हो गया है। 90 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी गुजरात में अहमदाबाद के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह विभिन्न तकनीक के माध्यम से भविष्यवाणी किया करते थे। वह वैदिक ज्योतिष, न्यूमेरोलॉजी, हाथ देखना समेत कई तकनीक के ज्ञाता थे। वह अक्सर बाजार के उतार चढ़ाव को लेकर भी भविष्यवाणी किया करते थे। |