Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :


Q.295 :  हाल ही में, किसे RBI का प्रथम सीएफओ बनाया गया है?

(a) दिव्या शेखावत
(b) पवन चौधरी
(c) सुधा बालकृष्णन
(d) अमित कुमावत
View Details
2018-05-29 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सुधा बालकृष्णन को पहला मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है| उनका कार्यकाल 3 साल का होगा| पाठकों को बता दे की इतिहास में पहली बार रिजर्व बैंक में किसी सीएफओ की नियुक्ति हुई है| उर्जिल पटेल के सितम्बर 2016 में आरबीआई गवर्नर बनने के बाद से यह केन्द्रीय बैंक में सबसे बड़ा संगठनात्मक बदलाव है| इस नियुक्ती के साथ सुधा बालाकृष्णन आरबीआइ की 12वीं कार्यकारी निदेशक भी बन गर्इ हैं| आरबीआई द्वारा जारी एक विज्ञापन के मुताबिक, सुधा पर रिजर्व बैंक की वित्तीय स्थिति और बजटीय प्रक्रियाएं के बारे में जानकारी देने की जिम्मेदारी होगी| बैंक की बैलेंस सीट और रिजर्व बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों का भविष्य निधी की दर करने की जिम्मेदारी भी उनपर होगी|

Provide Comments :


Advertisement :