Forgot password?    Sign UP

Online Question Bank For All Competitive Exams Preparation

Advertisement :


Q.299 :  इनमे से किन्हे हाल ही में, ‘संतोकबा ह्यूमैनेटेरियन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है?

(a) अनुपम खेर और अमिताभ बच्चन
(b) ऐ आर रहमान और स्वाति शर्मा
(c) लता मगेशकर और अलका यागनिक
(d) कैलाश सत्यार्थी और किरण कुमार
View Details
2018-05-31 : हाल ही में, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 मई 2018 को नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और इसरो के पूर्व अध्यक्ष ए एस किरण कुमार को ‘संतोकबा ह्यूमैनेटेरियन अवार्ड’ से सम्मानित किया| इसके तहत दोनों को एक-एक करोड़ रुपए की राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई| यह समारोह सूरत के संजीव कुमार आडीटोरियम में आयोजित किया गया| इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी उपस्थिति थे| पुरस्कार प्राप्त करने पर, कैलाश सत्यार्थी ने घोषणा की कि वह बच्चों के कल्याण के लिए सुरक्षित बचपन फंड को धन दान करेंगे| जबकि, एएस किरण कुमार ने अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अनुसंधान और विकास कार्यों के लिए पुरस्कार राशि समर्पित करने की घोषणा की|

Provide Comments :


Advertisement :