Q.303 : हाल ही में, कौन IWF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक बनी है? | |||
(b) रवीना नायक | |||
(c) हर्षदा गरुड | |||
(d) सुष्मिता राव | |||
View Details | |||
May 5, 2022 : हाल ही में, 18 वर्षीय भारत की युवा वेटलिफ्टर हर्षदा शरद गरुड (Harshada Sharad Garud) यूनान के हेराकलियोन में IWF Junior World Championship में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय भारोत्तोलक बनीं है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की हर्षदा ने कुल 153 किग्रा (70 किग्रा और 83 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता है और प्रतियोगिता के पहले ही दिन भारत के पदक का खाता खोला है। |