Q.304 : हाल ही में, किसने “विश्व स्नूकर चैंपियनशिप – 2022” का ख़िताब जीता है? | |||
(b) रॉनी ओ’सुल्लीवन | |||
(c) नेल रोबर्टसन | |||
(d) स्टेफन मआगुरी | |||
View Details | |||
May 5, 2022 : हाल ही में, इंग्लैंड के रॉनी ओ’सुल्लीवन (Ronnie O’Sullivan) ने जूड ट्रंप को 18-13 से हराकर सातवीं बार विश्व स्नूकर चैंपियनशिप (World Snooker Championship 2022) का ख़िताब जीता है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले सुलिवान ने वर्ष 2001, 2004, 2008, 2012, 2013 और 2020 में विश्व खिताब जीता था। सुलिवान ने इसके अलावा मास्टर्स चैंपियनशिप और ब्रिटिश चैंपियनशिप में सात-सात खिताब जीते हैं। |