Q.318 : कौन व्यक्ति हाल ही में, SBI के नए मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) बने है? | |||
(b) कामेश्वर राव कोदावंती | |||
(c) अनिल सिंह जोधावत | |||
(d) रामगोपाल चौधरी | |||
View Details | |||
July 5, 2023 : हाल ही में, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने कामेश्वर राव कोदावंती (Kameshwar Rao Kodavanti) को मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है। आपको बता दे की कामेश्वर यहाँ इस पद पर "चरणजीत सुरिंदर सिंह अत्रा" का स्थान लेंगे। कोदावंती अगस्त 1991 से भारतीय स्टेट बैंक के साथ काम कर रहे हैं और उन्हें बैंकिंग, विदेशी मुद्रा, वित्त और लेखांकन के क्षेत्र में काफी अनुभव है। |