Q.321 : किस भारतीय को हाल ही में, UNDAP की गुडविल एंबेसडर टू द पूअर बनाया गया है? | |||
(b) एस शर्मा | |||
(c) एम नेत्रा | |||
(d) पी चावला | |||
View Details | |||
2020-06-08 : कोरोना महामारी के दौरान देशव्यापी लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद के लिए अपनी जीवनभर की कमाई खर्च करने वाली एम. नेत्रा की तरफ से जरूरतमंदों की मदद के लिए बढ़ाए गए हाथ को संयुक्त राष्ट्र (UN) ने शुक्रवार को सम्मान से थामते हुए उसे यूनाइटेड नेशन एसोसिएशन फॉर डेवलपमेंट एंड पीस (UNDAP) का "गुडविल एंबेसडर टू द पूअर" नियुक्त किया है। आठवीं की छात्रा 13 वर्षीय नेत्रा को एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई है। |