Q.330 : कौन भारतीय हाल ही में, विश्व बैंक की एमडी और सीएफओ बनी है? | |||
(b) किरण अगरवाल | |||
(c) लक्ष्मी गुप्ता | |||
(d) अंशुला कांत | |||
View Details | |||
2019-07-14 : हाल ही में, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) अंशुला कांत विश्व बैंक की एमडी और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) बनाई गई हैं। इसकी जानकारी विश्व बैंक के प्रेसिडेंट डेविड मैलपास ने दी। अंशुला कांत फाइनेंसियल एंड रिस्क मैनेजमेंट (वित्तीय जोखिम प्रबंधन) की जिम्मेदारी संभालेंगी। अंशुला कांत के रूप में विश्व की सर्वोच्च बैंकिंग संस्था को एक ऐसी शख्सियत मिल रही है जिसका लाभ न केवल बैंक को होगा बल्कि विश्व के दूसरे देशों को भी होगा। |