August 11, 2024 : हाल ही में, 08 अगस्त 2024 को पुरे देश में भारत छोड़ो आंदोलन (Quit India Movement Anniversary - 08th August) की 82वीं वर्षगांठ मनाई गयी है। 08 अगस्त के दिन पहली बार महात्मा गांधी (Father of india) ने भारत छोड़ो आंदोलन के तहत अंग्रेजों हुकूमत के सामने केवल आजादी की शर्त रखी। इस आंदोलन के खिलाफ ब्रिटिश हुकूमत ने सख्ती का परिचय तो दिया लेकिन देशभर में Bharat chhodo andolan उग्र रूप लेने के बाद इस बात के संकेत दे दिए कि द्वितीय विश्व युद्ध समाप्त होने के बाद भारत को आजाद मुल्क घोषित कर दिया जाएगा। |