Q.336 : किस देश के क्रिकेटर “गस एटकिंसन” को जुलाई - 2024 के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला है? | |||
(b) द. अफ्रीका | |||
(c) ऑस्ट्रेलिया | |||
(d) इंग्लैंड | |||
View Details | |||
August 14, 2024 : हाल ही में, इंग्लैंड के तेज तर्रार गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) को जुलाई - 2024 के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला है। आपको बता दे की बुमराह को यह सम्मान इसलिए मिला है क्योंकि इन्होने पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरिज में डेब्यू कर 16.2 की एवरेज से गेंदबाजी करते हुए 22 विकेट झटके थे। इस सीरिज में एटकिंसन इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट डेब्यू करते हुए 10 विकेट हॉल लेने वाले 8वें गेंदबाज बने थे। |