2018-06-25 : ही में, तुर्की के राष्ट्रपति चुनावों में राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने जीत हासिल कर ली है। एर्दोगन पिछले 15 वर्ष से सत्ता पर काबिज हैं। तुर्की के मतदाताओं ने पहली बार राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव में मतदान किया है। एर्दोगन अपना पद बरकरार रखते हुए अधिक शक्तियों के साथ देश के पहले कार्यकारी राष्ट्रपति बन गए हैं। तुर्की की सरकारी एनादोलु एजेंसी से जारी आंकड़ों के अनुसार एर्दोगन को 52.5% मत मिले हैं। एर्दोगन की सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी और नेशनलिस्ट मूवमेंट पार्टी के गठबंधन पीपुल्स। अलायंस को भी संसदीय चुनाव में बहुमत मिला है। सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट (एके) पार्टी को संसदीय चुनाव में 42.4 फीसदी वोट मिले हैं। राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव के लिए मतदान 24 जून 2018 को हुए थे। संसदीय चुनाव के लिए आठ राजनीतिक दल चुनावी मैदान में थे जबकि एर्दोगन सहित छह उम्मीदवार राष्ट्रपति चुनाव में आमने-सामने थे। |