2020-06-15 : हाल ही में, UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने इम्तियाजुर रहमान को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। पाठकों को बता दे की कंपनी में यह पद करीब दो साल से रिक्त था। रहमान करीब दो साल से कंपनी के कार्यवाहक सीईओ रहे। इससे पहले वह 2012-13 में कार्यवाहक सीईओ रहे थे। वह कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) भी रह चुके हैं। रहमान कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार सहित विभिन्न विभागों की अगुवाई कर चुके है। रहमान 1998 में यूटीआई समूह में आए थे। वह 2003 से एएमसी से जुड़े हैं। |