Q.349 : हाल ही में, 24 जुलाई 2019 को नुवान कुलसेकरा ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है, वह किस देश से सम्बंधित है? | |||
(b) अफगानिस्तान | |||
(c) पाकिस्तान | |||
(d) बांग्लादेश | |||
View Details | |||
2019-07-24 : हाल ही में, 23 जुलाई 2019 को श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। श्रीलंकाई टीम के लिए नुवान कुलसेकरा ने 21 टेस्ट, 184 वनडे और 58 टी20 खेले हैं। इन मैचों में नुवान कुलसेकरा ने क्रमश: 48, 199 और 66 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा इन तीनों फॉर्मेट में उन्होंने करीब 2000 इंटरनेशनल रन भी बनाए हैं। 21 साल की उम्र में साल 2003 में दामबुल्ला में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। |