Q.356 : हाल ही में, किस देश से सम्बन्धित खिलाड़ी ‘लाहिरू थिरिमाने’ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है? | |||
(b) बांग्लादेश | |||
(c) श्रीलंका | |||
(d) अफगानिस्तान | |||
View Details | |||
July 25, 2023 : हाल ही में, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के 33 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने (Lahiru Thirimanne) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इन्होने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 44 टेस्ट, 127 वनडे और 26 टी20I मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टेस्ट मैचों में उन्होंने 26.43 की औसत से 2088 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। वहीं, वनडे क्रिकेट में उन्होंने 34.71 की औसत से 3194 रन अपने खाते में जोड़े, जहां उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक अपने नाम दर्ज किए थे। |