Q.356 : कौन व्यक्ति हाल ही में, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के नए प्रमुख बने है? | |||
(b) एम वेणुगोपाल | |||
(c) बी श्रीनिवासन | |||
(d) पी राजपूत | |||
View Details | |||
August 30, 2024 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने वर्ष 1992 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी बी श्रीनिवासन (B Srinivasan) को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। आपको बता दे की श्रीनिवासन यहाँ इस पद पर "नलिन प्रभाकर" का स्थान लेंगे। नवनियुक्ति के अनुसार प्रभाकर को अब जम्मू और कश्मीर के विशेष पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। |