Q.357 : हाल ही में, किसने शारजाह ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप जीती है? | |||
(b) शखरियार मामेदिरोव | |||
(c) रैडोस्लाव वोज्टास्जेक | |||
(d) गेरी कास्पारोव | |||
View Details | |||
2020-06-17 : हाल ही में, भारतीय ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा पोलैंड के ग्रैंडमास्टर रैडोस्लाव वोज्टास्जेक से अंतिम दौर का मुकाबला गंवाने के बाद शारजाह ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप में 6.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। शीर्ष वरीयता प्राप्त पूर्व विश्व रैपिड चैम्पियन अजरबेजान के शेखरियार मामेदियारोव 10 दौर के बाद 7.5 अंकों के साथ इसके विजेता बने और डबल राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट में अपराजित रहे। |