Q.362 : प्रतिवर्ष पुरे भारत में किनकी जयंती पर “शिक्षक दिवस (National Teacher’s Day)” मनाया जाता है? | |||
(b) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम | |||
(c) डॉ. फकरूद्दीन अली अहमद | |||
(d) डॉ. रामास्वामी वेंकटरमण | |||
View Details | |||
September 6, 2024 : हाल ही में, 05 सितम्बर 2023 को पुरे भारत में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर शिक्षक दिवस (National Teacher’s Day : 05th September) मनाया गया है। आपको बता दे की सर्वपल्ली राधाकृष्णन विद्यार्थियों के प्रिय शिक्षक थे। एकबार इनके शिष्यों ने इनका जन्मदिन मनाने के लिए इनसे अनुमति मांगी। तब इन्होंने कहा कि अगर मेरे जन्म दिन को ऐसे न मनाकर शिक्षकों के योगदान और सम्मान दिवस (Essay On Teachers Day) के रुप में मनाया जाए तो मुझे ज्यादा अच्छा लगेगा। |