September 13, 2024 : हाल ही में, आयोजित हुए US Open 2024 के खेलों में इटली के जैनिक सिनर ने ओपन एरा में यूएस ओपन पुरुष एकल खिताब अपने नाम किया है। इसी प्रकार अब तक के इस श्रृंखला के खेलों में वह यह ख़िताब जितने वाले पहले इतालवी खिलाड़ी बने है। इसके अलावा महिला वर्ग में यह सम्मान आर्यना सबालेंका ने "जेसिका पेगुला" को हराकर अपने नाम किया है। ध्यान रहे की यूएस ओपन यह साल की अंतिम ग्रैंड स्लैम टैनिस प्रतियोगिता है। यह प्रतियोगिता अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आयोजित की जाती है। यह प्रतियोगिता पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में साल 1881 में अगस्त के महीने में न्यूपोर्ट में खेली गई थी। |