Q.373 : हाल ही में, किस क्रिकेट टीम से सम्बन्धित खिलाड़ी “मोईन अली” ने अंतराष्ट्रीय खेल से सन्यास लिया है? | |||
(b) इंग्लैंड | |||
(c) ऑस्ट्रेलिया | |||
(d) पाकिस्तान | |||
View Details | |||
September 15, 2024 : हाल ही में, इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर 37 वर्षीय मोईन अली (Moen Ali) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। इंग्लैंड के लिए दो वर्ल्ड कप जीतने वाले इस खिलाड़ी ने 10 साल के करियर को अलविदा कह दिया है। आपको बता दे की अली ने वर्ष 2014 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अपने देश के लिए इस खिलाड़ी ने 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी20 मैच खेले। तीनों फॉर्मेट में उनके बल्ले से कुल 6678 रन, आठ शतक, 28 फिफ्टी निकले। वहीं तीनों फॉर्मेट में उन्होंने कुल 366 विकेट भी लिए। |