2017-04-24 : हाल ही मे, दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों में शुमार स्पेन के राफेल नडाल ने 23 अप्रैल 2017 को 10वीं बार मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टुर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया। राफेल नडाल ने फाइनल मुकाबले में एल्बर्ट रामोस विनोलास को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया। पाठकों को बता दे की राफेल नडाल दस बार एक टूर्नामेंट जीतने वाले ओपन ईरा के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बार्सिलोना और फ्रेंच ओपन में भी नडाल के पास यह हासिल करने का मौका है। वे इन दोनों टूर्नामेंट भी नौ-नौ बार जीत चुके हैं। |