2020-06-25 : हाल ही में, 24 जून 2020 को केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में चौथे इंटरनैशनल एयरपोर्ट को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। पाठकों को बता दे की यूपी के लखनऊ, वाराणसी और नोएडा के बाद अब कुशीनगर में भी एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट का शुक्रिया अदा किया। सीएम योगी ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कुशीनगर में बरसों से इंटरनैशनल एयरपोर्ट की मांग की जा रही थी। यह मामला काफी दिनों से लंबित पड़ा हुआ था। |