Q.382 : हाल ही में, कौन “भांग (Cannabis)” से प्रतिबंध हटाने वाला पहला एशियाई देश बना है? | |||
(b) नेपाल | |||
(c) भारत | |||
(d) थाईलैंड | |||
View Details | |||
June 11, 2022 : हाल ही में, थाईलैंड "भांग (Cannabis)" की खेती को वैध करार देते हुए इसे गैरकानूनी धारा से मुक्त करने वाला प्रथम एशियाई देश बन गया है। आपको बता दे की इस देश में भांग के उत्पादन को कानूनी बनाने और अपराध से मुक्त करने का कदम अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है, लेकिन इसका मनोरंजन या नशे के लिए इस्तेमाल अभी भी अवैध है। |