2017-04-26 : हाल ही में, पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर युनिस खान ने टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन पूरा करने वाले पाकिस्तान के पहले और विश्व के 13वें बल्लेबाज बन गए हैं। युनिस के नाम अब टेस्ट में 53.09 की औसत से 10,035 रन हो गए हैं। युनिस खान ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध साबीना पार्क स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन यह कारनामा किया। युनिस खान ने रोस्टन चेस द्वारा फेंके गए 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका मार यह मुकाम हासिल किया। उनसे पहले पाकिस्तानी का कोई और बल्लेबाज अब तक टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे नहीं कर सका था। |