Q.393 : किस भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी ने हाल ही में, डिजिटल गोल्ड सेवा का शुभारम्भ किया है? | |||
(b) पेटीएम | |||
(c) अमेज़न | |||
(d) स्नेपडील | |||
View Details | |||
2017-04-28 : हाल ही में, अक्षय तृतीया के अवसर पर 27 अप्रैल 2017 को देश की सबसे बड़ी मोबाइल पेमेंट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पेटीएम ने डिजिटल गोल्ड लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म से ग्राहक शुद्ध सोने की खरीद, जमा करना और बेच सकेंगे। उपभोक्ता घर बैठे यहां एक रूपये का भी सोना खरीद सकते हैं। कंपनी ने यह सर्विस एमएमटीसी-पीएएमपी के सहयोग से आरंभ की। |