Q.405 : हाल ही में, किस राज्य में भारत का पहला AI आधारित स्कूल खोला गया है? | |||
(b) महाराष्ट्र | |||
(c) मध्यप्रदेश | |||
(d) केरल | |||
View Details | |||
August 25, 2023 : हाल ही में, भारत का पहला एआई स्कूल (India’s First AI School) शांतिगिरी विद्याभवन को केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में खोला गया है। यह एआई स्कूल कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों के लिए होगा। इस स्कूल में छात्रों को कई शिक्षकों का समर्थन, टेस्टिंग के विभिन्न स्तर, योग्यता परीक्षण, परामर्श, करियर के लिए योजना बनाने में मदद और चीजों को बेहतर ढंग से याद रखने की ट्रिक जैसी सुविधाएं मिलेंगी। |