Q.417 : हाल ही में, “पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता” को किस निजी क्षेत्र के बैंक के नए MD & CEO के रूप में नियुक्त किया गया है? | |||
(b) बंधन बैंक | |||
(c) आईसीआईसीआई बैंक | |||
(d) आईडीबीआई बैंक | |||
View Details | |||
October 19, 2024 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक ने पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता (Parth Prtim Sengupta) को आगामी तीन साल के लिए बंधन बैंक का प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किए करने की घोषणा की है। आपको बता दे की सेनगुप्ता यहाँ इस पद पर बैंक के संस्थापक एमडी एवं सीईओ चंद्रशेखर घोष का स्थान लेंगे। इससे पहले सेनगुप्ता सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक के एमडी एवं सीईओ रह चुके हैं। और वह खुदरा और कॉरपोरेट बैंकिंग दोनों क्षेत्रों में लंबा अनुभव रखते हैं। |