Q.433 : हाल ही में, गूगल ने अपने सोशल मीडिया नेटवर्क Google+ को किस नाम से रिलॉन्च किया है? | |||
(b) Google Talk | |||
(c) Google Currents | |||
(d) Google Chatapp | |||
View Details | |||
2020-07-10 : हाल ही में, दुनिया की दिग्गज आईटी कम्पनी Google ने अपना सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Google+ को रिलॉन्च किया है। पाठकों को बता दे की Google+ को कंपनी ने Google Currents नाम से लॉन्च किया है। Google Currents अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। हालांकि गूगल का यह ऐप अब दोनों ऐप स्टोर्स पर मौजूद है लेकिन अभी इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ एंटरप्राइज कस्टमर्स ही कर सकते हैं। |