Q.439 : हाल ही में, भारतीय खिलाड़ी “ऋद्धिमान साहा” ने किस खेल से सन्यास लेने का ऐलान किया है? | |||
(b) फुटबॉल | |||
(c) हॉकी | |||
(d) टेनिस | |||
View Details | |||
November 5, 2024 : हाल ही में, भारतीय विकेटीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने का ऐलान किया है। आपको बता दे की साहा ने भारत के लिए कुल 40 टेस्ट मैच और 09 एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 2021 में खेला था। इन्होने 40 टेस्ट मैचों में में 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए जिसमें तीन शतक के अलावा छह अर्धशतक शामिल रहे। वहीं वनडे में उन्होंने भारत के लिए 09 मैचों में सिर्फ 41 रन बनाए। |