Q.444 : किस राज्य को हाल ही में, ‘एलिट्स एक्सीलेंस अवार्डस 2020’ से सम्मानित किया गया है? | |||
(b) छत्तीसगढ़ | |||
(c) हरियाणा | |||
(d) झारखण्ड | |||
View Details | |||
2020-07-14 : हाल ही में, छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना और अन्य फ्लैगशिप योजनाओं की मोनिटरिंग के लिए तैयार की गई – मुख्यमंत्री दपर्ण वेबसाईट एवं मोबाईल एप को राष्ट्रीय स्तर पर ‘एलिट्स एक्सीलेंस अवार्डस-2020 (Elites Excellence Awards-2020)’ से नवाजा गया है। पाठकों को बता दे की छत्तीसगढ़ राज्य को यह सम्मान भारत के प्रतिष्ठित आईटी संस्थान एलिट्स टेक्नोमीडिया, नई दिल्ली ने ‘डिजिटल इंडिया पहल’ के अंतर्गत प्रदान किया है। |