2018-09-03 : भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज एलिएस्टर कुक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी। हालांकि कुक भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में खेलेंगे जो 7 सितंबर से लंदन में खेला जाएगा। एलिएस्टर कुक ने भारत के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरुआत एक मार्च 2006 को किया था। नागपुर में खेले गए इस मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ इस टेस्ट मैच में 60, 104* रन की पारी खेली थी। अब वो अपने क्रिकेट करियर का अंत भी भारत के खिलाफ करेंगे। कुक भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेंगे। सात सितंबर से लंदन में खेले जाने वाला टेस्ट मैच कुक के करियर का आखिरी टेस्ट मैच या अंतरराष्ट्रीूय मैच होगा। |