December 11, 2024 : हाल ही में, खेले गए दुबई,संयुक्त अरब अमीरात में 11वें एसीसी अंडर-19 पुरुष एशिया कप (U-19 Cricket Asia Cup 2024) के फाइनल मैच में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने भारत को हराकर लगातार दूसरी बार ख़िताब जीतने में सफलता हासिल की है। आपको बता दे की बांग्लादेश की अंडर-19 टीम ने पहली बार वर्ष 2023 में यह ख़िताब जीता था। अब तक के इतिहास की बात करें तो भारतीय टीम अंडर-19 एशिया कप की 7 बार विनर रही है। भारत ने 1989 से सिर्फ एकबार को छोड़कर हर बार फाइनल में जगह बनाई है। 2017/18 में टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंची थी। |