Q.477 : हाल ही में, किसे भारत के अगले (49वें) मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है? | |||
(b) जस्टिस केके अमन | |||
(c) जस्टिस यूयू ललित | |||
(d) जस्टिस जेपी गुप्ता | |||
View Details | |||
August 10, 2022 : हाल ही में, जस्टिस यूयू ललित (Justice UU Lalit) को भारत के अगले (49वें) मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की वह इस पद पर "एनवी रमना" का स्थान लेंगे। ध्यान रहे की जस्टिस युयु ललित क्रिमिनल लॉ के स्पेशलिस्ट हैं। इससे पहले उन्हें 13 अगस्त 2014 को सीधे बार से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था। |