Q.479 : किस देश की महिला क्रिकेटर ‘डैनी वायट-हॉज’ को नवम्बर - 2024 के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला है? | |||
(b) इंग्लैंड | |||
(c) ऑस्ट्रेलिया | |||
(d) युएसए | |||
View Details | |||
December 12, 2024 : महिला वर्ग में यह सम्मान इंग्लैंड की धाकड़ बल्लेबाज "डैनी वायट-हॉज" को मिला है। डैनी को यह सम्मान इसलिए मिला क्योंकि इन्होने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला में 3-0 से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। और यहाँ इन्होने 71 की औसत से तीन मैचों में कुल 142 रन बनाए। |