Q.48 : कौनसी कंपनी हाल ही में, भारत की पहली पेमेंट बैंक खोलने वाली टेलीकॉम कंपनी बनी है? | |||
(b) आईडिया | |||
(c) वोडाफोन | |||
(d) एयरटेल | |||
View Details | |||
2017-01-13 : हाल ही में, भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल 12 जनवरी 2017 को एयरटेल पेमेंट बैंक का शुभारम्भ किया। भारती एयरटेल समूह की इस पेमेंट बैंक में उपभोक्ता का का मोबाइल नंबर ही उसका बैंक अकाउंट नंबर बन जाएगा। भारती एयरटेल समूह का एयरटेल पेमेंट बैंक किसी टेलीकॉम कंपनी की ओर से खोला जाने वाला पहला पेमेंट बैंक होगा। भारती एयरटेल के इस पेमेंट बैंक का शुभारम्भ वित्त मंत्री अरुण जेटली और कंपनी के समूह चेयरमैन सुनील भारती मित्तल द्वारा किया जाएगा। |