2019-09-23 : हाल ही में, 23 सितम्बर 2019 को पूर्व सलामी बल्लेबाज माधव आप्टे का निधन हो गया है। वह 86 साल के थे और 5 अक्टूबर को 87 साल के होने वाले थे। माधव आप्टे ने भारत की और से 7 टेस्ट मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड है। माधव आप्टे एक टेस्ट सीरीज में 400 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज थे। उन्होंने 1953 में वेस्टइंडीज दौरे में 460 रन बनाए थे। तब उन्होंने 5 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में (64, 52, 64, 9, 0, नाबाद 163 , 30, 30, 15, 33 रन) 51.11 की औसत से 460 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे। उनका उच्चतम स्कोर 163* रहा। |