2017-06-02 : हाल ही में, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक पॉल एलन ने 01 जून 2017 को विश्व का सबसे बड़ा विमान प्रदर्शित किया। इस विमान को उनकी एरोस्पेस कंपनी स्ट्रैटोलॉन्च सिस्टम्स द्वारा तैयार किया गया है। रॉक नाम के इस विमान को इतना बड़ा बनाया गया है कि यह अपने पंखों सहित फुटबॉल मैदान जितना स्थान घेरता है। यह विमान अन्तरिक्ष में सैटेलाइट लॉन्च करने का काम करेगा। स्ट्रैटोलॉन्च बीते वर्ष ही अमेरिकी एरोस्पेस कंपनी ऑर्बिटल एटीके के साथ साझेदारी कर चुकी है। इस विमान से संभवत ऑर्बिटल के पेगसस एक्सएल रॉकेट को लॉन्च किया जाएगा। |