2018-01-18 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुना गया। साथ ही उन्हें आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द इयर का कप्तान भी बनाया गया है। टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को प्राप्त हुआ। इसके साथ ही युजवेंद्र चहल को आईसीसी टी-20 परफॉर्मेंस ऑफ द इयर के रूप में चुना गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वर्ष 2017 में खेले गये 26 मैचों में 76.84 की औसत से 1460 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए। विराट कोहली सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। |