2019-09-30 : हाल ही में, 29 सितम्बर 2019 को अमेरिका की महिला रेसर एलिसन फेलिक्स ने कतर की राजधानी दोहा में वर्ल्ड एथलेटिक्स में 4x400 मीटर मिक्स्ड रिले में स्वर्ण पदक जीत लिया। फेलिक्स का ये 12वां वर्ल्ड टाइटल है। उन्होंने सबसे ज्यादा स्वर्ण जीतने के मामले में जमैका उसेन बोल्ट (11 स्वर्ण) को पीछे छोड़ दिया। पाठकों को बता दे की फेलिक्स ने पहला स्वर्ण 2005 में अपने नाम किया था। 33 साल की फेलिक्स ने 200 मीटर में तीन, 400 मीटर में एक, 4x100 मीटर रिले में तीन और 4x400 मीटर रिले में चार टाइटल जीते। दूसरी ओर, बोल्ट ने 100 मीटर में तीन, 200 मीटर में चार, 4x100 मीटर रिले में चार स्वर्ण पदक जीते थे। |