Q.521 : हाल ही में, कौन T-20 इंटरनेशनल में हैटट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बने है? | |||
(b) अकिला धनन्जय (श्रीलंका) | |||
(c) मोहम्मद हसनैन (पाकिस्तान) | |||
(d) राहुल चहर (भारत) | |||
View Details | |||
2019-10-06 : हाल ही में, पाकिस्तान के मोहम्मद हसनैन टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में हैटट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उन्होंने भनुका राजपक्षे (32), दासुन शनाका (17) और शेशन जयसूर्या (2) को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की। पाठकों को बता दे की हसनैन से पहले अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान टी20 इंटरनैशनल में हैटट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज थे। राशिद ने 20 साल 5 महीने 10 दिन की उम्र में यह रेकॉर्ड अपने नाम किया था। 19 साल 183 दिन के इस युवा तेज गेंदबाज का प्रदर्शन भी हालांकि उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाया। |