Q.548 : किस ई-कॉमर्स कम्पनी ने हाल ही में, भारत का पहला Pocket Android POS डिवाइस लॉन्च किया है? | |||
(b) Amazon | |||
(c) Paytm | |||
(d) PhonePay | |||
View Details | |||
2020-08-12 : हाल ही में, ई-कॉमर्स कम्पनी पेटीएम ने भारत का पहला Pocket Android POS डिवाइस लॉन्च किया है। कम्पनी के मुताबिक इसे (POS machine) छोटे व्यवसायों के लिए लॉन्च किया है जिससे कॉन्टैक्टलेस पेंमेंट किया जा सकेगा। इस डिवाइस को 499 रुपये (POS machine price) महीने देकर किराए पर लिया जा सकता है इसे फोन की तरह डिज़ाइन किया गया है। |